[1] Abacus (अबेकस)
यह सबसे पुरानी Calculating Device है। चीन तथा मिश्र के लोग इसके जनक होने का दावा करते है। इसमें कुछ पतली छड़े होती है जिसमें कुछ Beads लगे होते है इन Beads की सहायता से Fast Speed में Calculation किया जाता है। Abacus Lati भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है- Tablet . आज के स्वरूप में Abacus, Lee Kai-Chen के द्वारा 1958 में बनाया गया है इसमें 4 Stack हैं जिसकी सहायता से Square Root तथा Cube Root निकालना भी आसान है।
[2] Blaise Pascal (ब्लेज पास्कल 1623-62)
यह फ्रांसीसी गणितज्ञ थे जिन्होंने 1642 में "Pascal'S Calculating Machine" नाम की मशीन बनाई । वास्तव में यह पहला Mechanical Calculator था । इसमें भी सभी प्रकार के Arithmetic Calculation किये जा सकते थे । और यही सिद्धांत आज कारो के speedo meter (स्पीड मीटर) बनाने के काम आता है

[3] Liebntiz (लीबनिट्ज 1671)
इभी 1671 में एक मशीन बनाई थी, जो सभी प्रकार के Arithematic Calculation कर सकती Square Root भी आसानी से Calculate कर सकती थी ।
[4] Joseph Jacquard (जीजा जैक्वार्ड
(1752-1834)
1801 में इन्होंने एक Loom बनाया था , जिसमें कुछ Punch Card थे। जिसको सहायता से कपड़े पर बनने वाली Design को कंट्रोल किया जाता था । फिर उन्होंने एक मशीन बनाई जिसमें Punch Card को जोड़कर बिना Human की सहायता से संपूर्ण Design तैयार की जा सकती थी । सन् 1820 में इंग्लैण्ड में इस मशीन की Demand काफी बढ़ गई थी।
[5] Charles Babbage (चार्ल्स बैबेज)
इन्हें Father Of Computers कहा जाता है। Lady Augusta Ada Lovelace ने इस मशीन के लिये Computer Program लिखा था। जिस कारण उन्हें विश्व का सर्वप्रथम Programmer माना जाता है।
सन् 1822 में बैबेज ने Difference Engine की परिकल्पना की जो Automatically Mathematical Calculation कर सकती है। इसके पश्चात इन्होंने एक Analytical Engine का भी सुझाव दिया जिसमें Jacquard के Punch Card का Use किया गया था । इसकी सहायता से Brancing तथा Locping Statement को भी Solve किया जा सकता था ।
[6] Metcalfe (मेटकाफ)
Metcalfe अपनी कंपनी का Cost Accounting System Reorganize कर रहे थे। जिसकी सहायता से इन्होंने Records को एक Proper Way में Arranged , Update किया । आज के Computer Information System इस सिद्धांत का पालन करते है।
[7] Herman Hollerithv(हरमन होली)
America आविष्कारक Hollerith को Punched Card का Data Processing में प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति माना जाता है। Hollerith की मशीन कई तरह के Statistical Calculation करने में सक्षम थी । सन् 1924 में इनकी कंपनी का नाम Ibm अर्थात Internationl Business Machine रखा गया ।
[8] George Boole (जॉर्ज बूल 1815 -64)
19 वीं सदी में Boolean Algebra विकसित किया गया जिसका संबद्ध Binary Digit से हुआ । साथ ही साथ Logical Gates का भी Use किया जाने लगा । Binary Digit केवल 0 तथा 1 के सिद्धांत पर कार्य करते थे ।
[9] Atanasoff (एटानासोफ 1945)
1945 में Atanasoff ने एक Electronic Machine का विकास किया जिसका नाम Abc (Atnasoff Berry Computer) था। इसकीबाद ही Electronic Computers का Development किया जाने लगा।
श्रेष्ठ मार्गदर्शन व सर्वोत्तम परिणाम
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
Can you help me